BIG NEWS : रांची पुलिस ने 3 करोड़ रुपये नकली नोटों के साथ 2 आरोपियों को दबोचा
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये नकली नोट के साथ 2 ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो नकली नोट के कारोबारी को ही चूना लगाने का काम करते हैं. इस कारोबार का किंगपिन दिल्ली में छुपा है जो इस धंधे को अपने गुर्गों के जरिए अंजाम दिलाता है.
बताया जा रहा है कि मेज पर पड़े करोड़ों रुपए के ये नोट असली नहीं नकली हैं जिसे दिल्ली से बिहार के रास्ते रांची लाया गया था और पर्व त्योहार के इस मौसम में संगठित आपराधिक गिरोह के द्वारा इस नकली नोटों को बाजार में खपाने की तैयारी थी. मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा गया है जिसमें एक आरोपी साबिर पहले भी नकली नोट के कारोबार में जेल जा चुका है.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह सीधे तौर पर मार्केट में नकली पैसा नहीं खपाते बल्कि उन्हें देते हैं जो खुद नकली नोट के कारोबार में संलिप्त हैं. लेकिन नकली नोट के कारोबारियों को भी इन आरोपियों ने चूना लगा दिया. दरअसल जो नोट बरामद हुए हैं वह चिल्ड्रन बैंक के नोट हैं और नकली नोट के कारोबारी को देने के लिए इस बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे गए थे ताकि कारोबारी को ऐसा लगे कि जो नकली नोट वह खरीद रहे हैं वह बिल्कुल असली जैसा है और उसे आसानी से बाजार में खपाया जा सकता है.
बहरहाल यह मामला इसीलिए भी इंट्रेस्टिंग है क्योंकि इस पूरे खेल में उन कारोबारी को चूना लगाया गया जो खुद नकली नोट का कारोबार करते हैं यानि की बेईमानी के धंधे में भी ईमानदारी नहीं बरती गई. लेकिन मामले का किंग पिन दिल्ली में है जिसे भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--