BIG BREAKING : रांची में पुलिस और राहुल सिंह गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली, रिम्स रेफर
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां खलारी कोयलांचल क्षेत्र के कारो मैदान के पास जंगल में पिपरवार पुलिस और राहुल सिंह गिरोह के अपराधियों के बीच शनिवार को अहले सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में राहुल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य जुबेर अंसारी नामक अपराधी के पैर में गोली लगी है. यह पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के निकट की घटना है.
बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा कारो मैदान की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल,टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,पिपरवार सर्किल इंस्पेक्टर उतम कुमार तिवारी,टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव,पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद किया है. वहींघायल जुबेर अंसारी को इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.
मामले में चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि राहुल सिंह गिरोह के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना की सूचना पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की.इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. इसमें राहुल सिंह गिरोह के जुबेर अंसारी के पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न बिन्दुओं की जांच करने में जुटी है.
पुलिस मुठभेड़ में घायल राहुल सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जुबेर अंसारी केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव का रहने वाला है.





