BIG BREAKING : ISIS के झारखंड माड्यूल केस में गिरफ्तार आतंकी राहुल सेन NIA की विशेष अदालत में पेश, भेजा गया जेल
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां आइएसआइएस के झारखंड माड्यूल केस में गिरफ्तार आतंकी राहुल सेन को रांची लाया गया. रांची लाने के बाद उसे NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. NIA की टीम ने मध्य प्रदेश के रतलाम से उसे गिरफ्तार किया है.
बता दें किNIAकी टीम ने 6 राज्यों के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,लैपटॉप, आइएसआइएस से जुड़े दस्तावेजNIAने बरामद कर लिया है. झारखंड प्रदेश में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश हो रही थी. एनआइए की विशेष अदालत एमके वर्मा की कोर्ट में पेशीहुई.
एनआइए के अधिकारियों के अनुसार आइएसआइएस के झारखंड मॉड्यूल मामले में 19 जुलाई 2023 को रांची एनआइए ने केस दर्ज किया था.
केस में एनआइए की टीम ने लोहरदगा से फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि वह झारखंड में आइएसआइएस का आतंकी मॉड्यूल तैयार कर रहा था. इसके पीछे योजना आतंकी घटना को अंजाम देने और आइएसआइएस को सहयोग करने की थी.