BIG BREAKING : GST की बैठक से पहले मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत विपक्ष के 8 राज्यों के वित्तमंत्री ने दिल्ली में की मीटिंग
दिल्ली : केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिया है. इसकेतहत 5 और 18 प्रतिशत की दरों को ही रखा जाएगा. जीएसटी काउंसिल की बैठक 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में होनी है. इससे पहले विपक्ष शासित 8 राज्य सरकारों ने शुक्रवार को दिल्ली के कर्नाटक भवन में बैठक की. बैठक में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, झारखंड, वेस्ट बंगाल, पंजाब और हिमाचल के वित्त मंत्री एवं इन सभी राज्य सरकारों की तरफ से अधिकारी शामिल हुए. झारखंड की तरफ से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शिरकत की.
बता दें कि भारत की अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली को सरल बनाने को लेकर केंद्र सरकार जल्द गुड्स एंड्स सर्विसेज टैक्स यानि जीएसटी में बड़े सुधार पेश करने वाली है. इन सुधारों में दो लेवल टैक्स सिस्टम और 40 प्रतिशत टैक्स रेट लागू करने की संभावना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में इस कदम का संकेत दिया था. यह भारत के राजकोषीय ढांचे में एक अहम और बड़े बदलाव को दर्शाता है. अब देखना है कि 3 और 4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्या निर्णय होगा. वैसे अंतिम फैसला लेने का अधिकार जीएसटी काउंसिल के पास है, जो आगामी बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा करेगी. इसी को लेकर शुक्रवार को विपक्ष के 8 राज्यों के वित्त मंत्री की बैठक हुई थी.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--