JHARKHAND NEWS : दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में पहुंचे CM हेमन्त और कल्पना सोरेन, दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर: दिवगंत मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित श्राद्ध भोज में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्म पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे और स्व. रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलिदिया. दोनों हेलीकॉप्टर से घोड़ाबांधा स्थित कम्फुटा मैदान में बनाये गये हैलीपैड में उतरे.
बता दें कि घोड़ाबांदा में श्राद्ध भोज के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है. इसमें वीआईपी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री दोपहर सबा 2 बजे घोड़ाबांधा पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
आपको बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पिछले दिनों बाथरुम में फिसलकर गिरने से गंभीर चोट लग गई थी. चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. लेकिन दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे थे.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--