हीरो एशिया कप हॉकी में भारत की शानदार जीत : बिहार के राजगीर में आयोजित मैच में चीन को 4-3 से हराया
नालंदा : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप राजगीर बिहार 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. भारत ने राजगीर के हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चीन को 4-3 से हराया.
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई. उन्होंने चीन के खिलाफ 3 गोल किये. वहीं उन्होंने कशिश न्यज से बातचीत के दौरान बिहार की खूब तारीफ की. कहा कि बिहार में आयोजन हो रहा है. यही ग्राउंड फाइनल के लिए तय करेगा.
खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 3-3 से बराबर था. लेकिन चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने एक और गोल करते हुए 4-3 की बढ़त बना ली. यह दिन का चौथा मुकाबला था और मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल किये.
हॉकी इंडिया के खिलाड़ियों ने राजगीर हॉकी कोर्ट का खूब तारीफ किया. कहा कि राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक का कोर्ट है.
राजगीर सेनीरज कुमार की रिपोर्ट--