Bihar News : लोजपा(रामविलास) नेता विभय कुमार झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-राहुल गांधी की पार्टी ने किया मातृत्व का अपमान
दरभंगा/मधुबनी : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोजपा (रामविलास) एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि परिश्रम करके अपने बच्चों को संस्कारित करने वाली एक माँ का अपमान कर राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने सभी सीमाएँ लाँघ दी है.
मिथिला संस्कारों की भूमि रही है, ऐसे में ऐसी नीचता को लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिथिला प्रेम किसी से छिपा नहीं है. पूरे देश को उनके नेतृत्व में नई ऊंचाई मिली है.
एक सवाल के जवाब में लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि राजनीति में इससे बड़ा पतन और क्या हो सकता है?मातृत्व का अपमान न केवल महिलाओं का,बल्कि पूरे समाज के संस्कार और मूल्यों का अपमान है. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस कृत्य के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी और चुनाव में इसका जवाब ज़रूर देगी. युवा लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ को सर्वोच्च स्थान दिया गया है,लेकिन कांग्रेस की सोच इसी का अपमान करती है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ऐसी राजनीति को हमेशा के लिए नकार दें.
लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की सोच कितनी गिरी हुई है,वह तो इसी से पता चलता है कि जिस नेता ने बिहारियों,बिहार की अस्मिता का अपमान किया,उन नेताओं को राहुल गांधी अपनी रैलियों में लिए घूम रहे हैं. चाहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंड रेड्डी हो या तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन. इन लोगों ने हर समय बिहारियों का अपमान किया है. इस बात को मिथिला सहित पूरा बिहार जानती है. आने वाले चुनाव में हर बिहारी हमारे नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट मूल मंत्र के साथ है. ऐसे में कोई सहज ही अनुमान लगा सकता है कि कांग्रेस और दूसरे मित्र दलों की क्या स्थिति होने वाली है.