भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा संपन्न : एकांतवास में गये भगवान जगन्नाथ, प्रभु 19 जून को भक्तों को देंगे दर्शन

Edited By:  |
Reported By:
bhagwan jagannath ki snan yatra sampanna bhagwan jagannath ki snan yatra sampanna

रांची : भगवान जगन्नाथ स्वामी की आज स्नान यात्रा संपन्न हुई. भगवान अब 15 दिनों के लिए अज्ञातवास में चले जाएंगे. स्नान यात्रा दिन के 1:00 बजे शुरू होकर 1:45 तक चली. भगवान को अश्वगंध गुलाब जल , हल्दी, कुमकुम, सुगंधित पुष्प, गंगाजल व औषधि जल से बारी-बारी से स्नान कराया गया. स्नान के बाद 3:30 बजे तीनों विग्रह एकांतवास में चले गये.


19 जून के एकांतवास के बाद प्रभु अपने भक्तों को दर्शन देंगे. 20 जून से 9 दिनों के लिए रथ यात्रा प्रारंभ हो जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए ठाकुर एनी नाथ शाहदेव के वंशज राहुल शाहदेव ने कहा कि भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों और भगवान के बीच 15 दिनों की दूरी को मिटाते हुए भगवान रथ पर सवार होते हैं और जनता के बीच पहुंचते हैं. 9 दिनों तक गुंडिचा यानी मौसी बाड़ी में विश्राम होता है. फिर हरिशयनी एकादशी को भगवान जगन्नाथ वापस अपने मंदिर पहुंचते हैं. इसी के साथ रथ मेला का भी समापन हो जाता है.


Copy