PM आवास योजना के लाभुकों को मिली घर की चाबी : मंत्री लेसी सिंह और उपविकास आयुक्त भी रहीं मौजूद, वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
PURNIA :पूर्णिया समाहरणालय परिसर स्थित प्रज्ञान सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास के गृह प्रवेश सह स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों लाभुकों को स्वीकृति-पत्र के साथ आवास की सांकेतिक चाभी भी सौंपी गयी।
इस अवसर मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री मौजूद थीं। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार यह चाहती है कि गरीबों का मकान कैसे बने और कोई भी व्यक्ति झोपड़ी में नहीं सोए, जिसको लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया गया है, जिसके तहत जिन लोगों का मकान पूरा हो गया है, उनको आज चाबी दी गयी है और जिनकी स्वीकृति हो गईं हैं, उन्हें आज प्रथम किस्त दी गईं हैं।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार गरीबों के लिए कटिबध्य है। साथ ही साथ मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन हैं। देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो काम किए, वो बहुत सराहनीय है।
कार्यक्रम के उपरांत विकास भवन परिसर में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक पैर मां के नाम स्लोगन के साथ पौधा लगाया गया। DDC ने बताया कि पूरे देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तरह सभी लाभुकों के बीच स्वीकृति-पत्र और चाबी का वितरण किया गया हैं। साथ ही साथ मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे एक पैर मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया जाता है।