बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र में डकैती की घटना में संलिप्त 6 अपराधियों को दबोचा
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजरडीह गांव में एक महिला के घर में 27 जून की रात अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा डकैती की घटना मामले मेंSPके द्वारा गठितSITटीम ने 6 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.नावाडीह के बिरनी और गुंजरडीह से 3 एवं रामगढ़ से 3 बदमाशों को पकड़ा गया है.डकैतों के पास से 2 बाइक, घर से डकैती का मोबाइल, एक मंगलसूत्र, एक कान वाली गुल्लक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है. एसपीपूज्य प्रकाश ने मामले की जानकारी दी है.
मामले में एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि 27 जून की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजारडीह गांव में शांति देवी के घर में अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अगवाई में गठित SIT टीम ने स्थानीय लोगों की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस गांव और बगल के बिरनी के रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि रामगढ़ के 3 अपराधी भी इस घटना में शामिल है. पुलिस ने रामगढ़ में छापेमारी कर 3 बदमाशों को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किया गया दो बाइक , डकैती किया गया मंगलसूत्र, मोबाइल सोने के कान की दो बाली पैसा रखा गुल्लक जब्त किया गया है. मामले में बोकारो जिले के रहने वाले गुड्डू रवानी, मिथुन कुमार महतो, संजय कुमार कोड़ा, रामगढ़ के रहने वाले अमन कुमार चौहान, दुलाल चंद्र कुमार और मिथुन करमाली को गिरफ्तार किया गया है. डकैती किए जाने वाले घर का लोकेशन बोकारो जिले के तीनों अपराध कर्मियों ने रामगढ़ जिले के अपराधियों को दिया था.