बड़ी कार्रवाई : बासुकीनाथधाम में फूड सेफ्टी टीम ने 5 हजार किलो नकली पेड़ा किया बरामद, दुकानदार पर लगा 1 लाख का जुर्माना

Edited By:  |
Reported By:
badi karrawai badi karrawai

दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां बासुकीनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 हजार किलो सिंथेटिक खोवा जब्त किया है. फूड सेफ्टी की टीम ने 3 वाहनों में नकली खोवा ले जाकर दूसरे जगहों पर नष्ट कर दिया.


खाद्य विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि लगातार बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में नकली खोवा को लेकर खबरें आ रही थी. इसको लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सिंथेटिक दूध,स्टार्चएवं चीनी वाला खोवा बरामद किया गया है. सभी खोवा को जब्त कर नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा दुकानदार पर लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के साथ,प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू,अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद,नगर पंचायत पदाधिकारी आशीष कुमार,मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.


Copy