बड़ी कामयाबी : जमशेदपुर में पुलिस ने वन्य जीव हत्या व उनके अंगों के तस्करी मामले में 3 तस्करों को दबोचा

Edited By:  |
badi kamyabi badi kamyabi

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां वन्य जीव हत्या और उनके अंगों के तस्करी मामले में वन विभाग की टीम ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.इससे पहले 5 तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं वन्य जीव की हत्या कर उनके अंगों को लाखों-करोडों रुपये में बेचा जाता है.

मामले में जिला वन पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने कहा कि पकड़े गये तस्करों के सामने से एक तेंदुवा की खाल,कछुवा की हड्डी,बाघ का खाल,साहिल का कांटा एवंहिरन का सिंह बरामद किया गया है. तस्करी में पकड़े गये कुल 8 तस्कर शामिल थे.इससे पहले वन विभाग की टीम ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और सभी को जेल भेज दिया गया. वहीं आज तीन तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. इसमें विजय जाधव,जाकिर हुसैन औरदिनेश्वर सिंह शामिल हैं. ये सभी पलामू के रहने वाले हैं. वहीं मामले में वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया था और इसके बाद बड़ी कार्रवाई किया गया.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--