बड़ा हादसा टला : दरभंगा स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 9 बच्चे, 3 हुए बेहोश, RPF और 112 पुलिस ने सभी की बचाई जान

Edited By:  |
Reported By:
bada hadsa  tala bada hadsa  tala

दरभंगा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट खराब होने की वजह से 9 बच्चे फंस गये. प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर लगी लिफ्ट में 9 बच्चे करीब एक घंटे तक फंस गये. इनमें से 3 बच्चे बेहोश हो गए थे. लिफ्ट में फंसे बच्चे को 112 नंबर याद था जिस पर सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंची. रेलवे सुरक्षा बल (RPF)और बिहार पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बताया जा रहा है यह घटना दरभंगा जंक्शन पर बुधवार अहले सुबह 3:40 बजे की है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गश्त के दौरानRPFके सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार और टीम को 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना दी कि स्टेशन की लिफ्ट में 9 बच्चे फंसे हुए हैं और मदद के लिए दिए गए नंबर पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है.

इसके बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन पर तत्काल अनाउंसमेंट कर लिफ्ट ऑपरेटर को बुलाया गया औरRPFटीम प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 पर पहुंची. जांच में पता चला कि लिफ्टFOBऔर प्लेटफॉर्म के बीच फंसी हुई है. अंदर से बच्चों की आवाजें आ रही थी और कुछ की हालत बिगड़ रही थी. पावर हाउस के स्टाफ की मदद से लिफ्ट को खोला गया.

सभी 9 बच्चों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अंदर तीन बच्चे बेहोश मिले,जिन्हें पानी का छिड़काव कर होश में लाया गया. सभी बच्चों को जीआरपी पोस्ट लाकर पानी व बिस्किट दिए गए और स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेज दिया गया.

घटना के संबंध में बच्चों ने बताया कि वे दरभंगा में मेला देखकर सीतामढ़ी लौटने के लिए प्लेटफॉर्म पर आ रहे थे. वे लिफ्ट में चढ़े, लेकिन अचानक लिफ्ट गिरकर बीच में फंस गई. करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहने से उनका दम घुटने लगा था. 112 पर कॉल कर उन्होंने मदद मांगी, जिसके बाद यह त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन संभव हो पाया.