Bihar Politics : पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर किया तीखा प्रहार, महाकुंभ की घटना पर जताया खेल


PATNA :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर तीखा हमला किया है और उन्हें पराजय सिन्हा करार दिया है। तेजस्वी यादव यहीं पर नहीं रूके और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौनी बाबा बताया।
पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह उपमुख्यमंत्री कैसे बन गए, इनको खुद भी भरोसा नहीं होगा। कुछ समय पहले इन्होंने ही कहा था कि 200 राउंड गोली चलना एक मामूली घटना है।
तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां होड़ लगी हुई है कि कौन कितना लालू प्रसाद यादव के परिवार को गाली दे सकता है। इनकी ना कोई वजूद है और ना वैल्यू। उन्हें न मुख्यमंत्री वैल्यू देते हैं और नहीं सम्राट चौधरी।
वहीं, महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खेद जताते हुए कहा कि महाकुंभ में कुछ कमियां हैं, उसे सरकार को दुरुस्त करना चाहिए।