Bihar : भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों का क़हर जारी, ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा पूरा इलाका, महादलित युवक को मारी गोली
BHOJPUR : भोजपुर में एकबार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है। भोजपुर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक महादलित युवक को गोली मार दी है। इसके बाद जख्मी युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए आरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आए दिन आपराधिक घटना बढ़ने से पूरे जिले के लोग दहशत में जी रहे हैं। कब गोली कहां से लग जाए, यह किसी को नहीं पता। बढ़ती वारदात के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जख्मी युवक उदवंत नगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी रामचंद्र राम के 26 वर्षीय पुत्र संटू राम है। वारदात के बाद जख्मी युवक ने बताया कि वह सरस्वती पूजा में नाच रहा था, तभी शराब पीने आए अपराधियों ने उसे ताबड़तोड़ गोली मार दी। अपराधियों ने दो गोली मारी है। जख्मी युवके का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)