HOTEL के पास युवक का शव मिलने से सनसनी : अररिया पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुटी
ARARIA:-बड़ी खबर अररियासे हैं जहां बस स्टैंड के समीप होटल की गली से एक युवक का शव मिला है।शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई।सूचा मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर जांच मे जुट गई।
बाद में मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर निवासी साजन साह के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के बहनोई अररिया निवासी रविशंकर साह ने बताया कि मृतक साजन पिछले डेढ़ माह से उनके यहां रह रह था और मिठाई बनाने का काम करता था। बीती रात वह अपनी बहन को छोड़ने अररिया कोर्ट स्टेशन गया था। वहां से लौटकर वापस नहीं लौटा।इस बीच उनलोोगं ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं अता-पता नहीं चल पाया।
इस बीच आज उन्हें होटल के पास एक शव मिलने की सूचना मिली उसके बाद वेलोग मौके पर पहुंचे और शव देखते ही उनलोगों ने पहचान कर ली।उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर साजन की मौत कैसे और किस वजह से हुई है।वे चाहतें हैं कि पुलिस सही तरह से जांच कर पूरे मामले के दोषियो पर कार्रवाई करनी चाहिए।वहीं पुलिस ने शव को पोस्पैटमार्टम के लिए भेज दिया है।