अपराध पर लगाम कसने की तैयारी : रांची के सिटी SP ने PCR और माइक के पुलिस कर्मियों को व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये सख्त निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
aparadh per lagaam kasne ki taiyaari  aparadh per lagaam kasne ki taiyaari

रांची : राजधानी रांची में आम लोगों की 24 घंटे सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शहर के तमाम पीसीआर और माइक के पुलिस कर्मियों के साथ आपातकालीन बैठक की और उन्हें सख्त निर्देश दिए.


शहर की सुरक्षा व्यवस्था 22 थानों के जरिये पुख्ता की जाती है. वहीं सड़कों पर सुरक्षा का माहौल बना रहे इसको लेकर 30 पीसीआर और 22 माइक की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने का कोई खास समय नहीं होता है लेकिन सुबह और शाम के वक्त घटनाएं ज्यादा होती है और इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी और चिंता की घटनाएं भी कई बार दर्ज की गई है. इसको लेकर पुलिस काफी सतर्क है.


शहर में होते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने पीसीआर और माइक के पुलिस कर्मियों को व्यवस्था सुदृढ़ करने के सख्त निर्देश दिए. सिटी एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी तत्परता से निभाने की हिदायत तो दी साथ ही उन्होंने ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के लिए भी सचेत किया है.