अनुमंडलीय कोर्ट का होगा उद्घाटन : चीफ जस्टिस एन वी रमना गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनुमंडलीय कोर्ट का कल रांची से करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
anumandaliye court ka hoga udghatan anumandaliye court ka hoga udghatan

गढ़वा: कल भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना रांची आयेंगे.चीफ जस्टिस एन वी रमना गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनुमंडलीय कोर्ट का रांची से 10:45 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डॉ रविरंजन,जोनल जज रत्नाकर भेंगरा के अलावे हाइकोर्ट के कई जज रांची में उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे.

उद्घाटन समारोह का श्री बंशीधर नगर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में लाइव प्रसारण होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रधान जिला जज राजेश शरण सिंह, डीसी रमेश घोलप, एसपी अंजनी कुमार झा सहित न्यायपालिका के कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान हाईकोर्ट ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ऑनलाइन जायजा लेते हुए पदाधिकारियों को लेकर कई निर्देश दिया.

हाईकोर्ट की टीम एक एक बिंदुओं पर ऑनलाइन रूप से जायजा लिया. कोर्ट रूम, कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन स्थल सहित अन्य चीजों को गहनता से देखते हुए कई निर्देश दिया. पूरे कार्यक्रम का डेमो किया गया.

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. स्थानीय स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मिडिल स्कूल और नयाखांड स्थित होलीक्रॉस स्कूल के बच्चे भी प्रैक्टिस करने पहुंचे थे.


Copy