जेडीयू प्रकोष्ठ प्रभारी की सूची जारी : 13 प्रकोष्ठ प्रभारियों के नामों का ऐलान, नितिन पटेल को युवा तो श्वेता विश्वास को बनाया गया महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी

Edited By:  |
Reported By:
Announcement of the names of 13 cell in-charges, Nitin Patel was made young and Shweta Vishwas was made in-charge of the women's cell Announcement of the names of 13 cell in-charges, Nitin Patel was made young and Shweta Vishwas was made in-charge of the women's cell

Desk:जेडीयू की ओर से 13 प्रकोष्ठ प्रभारी की सूची जारी कर दी गई। युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी नितिन पटेल को दी गई है। छात्र प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी आनंद मोहन के दी गई है। महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी श्वेता विश्वास को दी गई है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को दी गई है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संतोष कुमार निराला को दी गई है।


वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सलीम परवेज को दी गई है। किसान सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी आलोक कुमार को दी गई है। शिक्षा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी डॉ अमरदीप को दी गई है।


जबकि चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एलबी सिंह को दी गई है। व्यवसायी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी धनजी पर प्रसाद को दी गई है। अनुसूचित जनजाति की जिम्मेदारी बिरेंदर सिंह को दी गई है। कला संस्कृत की जिम्मेदारी कुमार विजय सिंह को दी गई है।