अनिल टाइगर की हत्या पर बिफरे बाबूलाल मरांडी : कहा-राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी मस्त, CM को देना चाहिए इस्तीफा

Edited By:  |
Reported By:
anil tiger ki hatya per bifre babulal marandi anil tiger ki hatya per bifre babulal marandi

रांची : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से स्तब्ध हूं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक.

कहा कि पुलिस के ऑफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे,ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएँ तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

घटना की सूचना मिलते ही बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रिम्स पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा भाजपा परिवार स्व. टाइगर के परिजनों के साथ खड़ा है.

कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है.

कहा कि पिछले5वर्षों से लगातार भाजपा के कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर हैं. हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है जैसी बात चरितार्थ हो रही है.

भाजपा ने कल27मार्च को बुलाया रांची बंद

प्रदेश भाजपा ने कल27मार्च को बढ़ते अपराध एवं ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ रांची बंद बुलाया है.

भाजपा ने आम नागरिक,व्यापारी वर्ग,राज्य के बुद्धिजीवी वर्ग,सभी से ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है.

स्व. अनिल टाइगर के असामयिक निधन पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है.

शोक प्रकट करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ,विकास प्रीतम, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह आदि शामिल हैं.