अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई : 456 बोतल विदेशी शराब बरामद

Edited By:  |
 456 bottles of foreign liquor recovered  456 bottles of foreign liquor recovered

गोपालगंज:- गोपालगंज से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया ढाला के समीप छापेमारी कर456बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने शराब से लदी एक पिकअप को भी जब्त कर लिया।


बताया जा रहा है कि शराब की इतनी बड़ी खेप सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर लाई जा रही थी और आगे सप्लाई की योजना थी। लेकिन, इससे पहले ही उत्पाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उत्पाद पुलिस का कहना है कि इस अवैध धंधे में शामिल नेटवर्क का पूरा पता लगाया जा रहा है।

किसके इशारे पर शराब की इतनी बड़ी खेप लाई जा रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस तस्करी के पीछे संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिनका कड़ा पर्दाफाश किया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद तस्कर लगातार शराब की सप्लाई करने में लगे रहते हैं। हाल के दिनों में जिले के कई इलाकों से विदेशी और देशी शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। यह ताज़ा कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को दर्शाती है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तारियों और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

गोपालगंजसे नमो नारायण मिश्रकी रिपोर्ट