दो घंटे पहले ही लीक हो गये थे पेपर : सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद EOU का दावा - मिले हैं पुख्ता सबूत

Edited By:  |
Reported By:
After the cancellation of constable recruitment exam, EOU claims that the papers were leaked two hours ago After the cancellation of constable recruitment exam, EOU claims that the papers were leaked two hours ago

PATNA : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। धांधली और गड़बड़ी की कई शिकायतों के बाद इस परीक्षा को रद्द किया गया है। इसके साथ ही 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली आगामी परीक्षा को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


दो घंटे पहले ही लीक हो गये थे पेपर

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि पेपर लीक का पूरा सबूत मिला है। UPI के जरिए मनी ट्रांजेक्शन का भी पूरा सबूत मिला है लिहाजा मामला बेहद ही गंभीर है। EOU के एडीजी ने बताया कि एग्जामिनेशन से डेढ़ से 2 घंटे पहले ही पेपर लीक होने के पुख्ता सबूत मिले हैं लिहाजा सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

पास से कई हाईटेक उपकरण बरामद

गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले ही राज्य के कई जिलों से पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से हाईटेक उपकरण, वॉकी-टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस समेत कई चीजें बरामद की गई थीं। सॉल्वर गैंग के सदस्य की माने तो 7 लाख रुपये में पेपर की डील हुई थी। पुलिस ने कई आरोपियों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।