BREAKING NEWS : शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से पहले ACS केके पाठक गये छुट्टी पर,जानें वजह..
PATNA:-बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS)केके पाठक को लेकर बड़ी खखबर आ रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा 13 जनवरी को आयोजित होनेवाली शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पहले केके पाठक छुट्टी पर चले गये हैं.वे नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के बाद ड्य़ूटी ज्वाइन करेंगे.केके पाठक के एकाएक छुट्टी पर चला जाने से कयासों का बाजार गरम हो गया है.
हलांकि छुट्टी को लेकर जो जानकारी आयी हैं उसमें उन्हौने स्वास्थ्य का हवाला दिया है.वे 08 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे.केके पाठक की गैरमौजूदगी में सचिव बैद्यनाथ यादव शिक्षा विभाग के एसीएस के प्रभार में रहेंगे. इस छुट्टी की वजह से 13 जनवरी को गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केके पाठक शिरकत नहीं कर पायेंगे.
बताते चलें कि केके पाठक के कार्य से शिक्षक संघ और विभिन्न दलों के कई विधान पार्षद पहले से नाराज चल रहे थे.विधान पार्षदों ने राज्यपाल से मिलकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.वहीं पटना के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार ने केके पाठक पर फोन करके गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है और उनकी शिकायत पर आईएमए ने बिहार के मुख्य सचिव के साथ ही राज्यपाल और पीएमओ को पत्र भेज कर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है.वहीं डॉ अजय कुमार के आवेदन पर केके पाठक के खिलाफ राजीव नगर थाना में सनहा भी दर्ज हो गया है.इस मामले में केके पाठक ने भी डॉ अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है.