UPSC में पटना के राहुल ने लहराया परचम : सेल्फ स्टडी कर 10वां रैंक किया हासिल, बधाई देने वालों का लगा तांता

Edited By:  |
Reported By:
 Achieved 10th rank by doing self study, a wave of happiness in the whole district  Achieved 10th rank by doing self study, a wave of happiness in the whole district

Desk:संघ लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट में बिहार के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। टॉप10रैंक में बिहार से दो लोग शामिल हैं,जिसमें बक्सर से गरिमा लोहिया ने दूसरा रैंक हासिल किया है,वहीं पटना के राहुल श्रीवास्तव ने 10वां रैंक हासिल किया है। पटना के अनिशाबाद निवासी राहुल श्रीवास्तव ने चौथे एटेम्पट मेंUPSCपरीक्षा पास किया है। उनकी इस सफलता से जहां घर वाले काफी खुश है वहीं बधाई देने के लिए आसपास के लोगों का तांता लगा हुआ है।


राहुल श्रीवास्तव ने बताया किUPSCकी तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन वीडियो देखकर उन्होंने सफलता हासिल किया। उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए सिर्फ कोचिंग ज्वाइन किया था। राहुल ने 10वीं की पढ़ाई पटना के संत करेंस स्कूल से की। फिर उन्होंने अपनी 12वीं डीएवी बीएसईबी,पटना से दी। उनके पिता बसंत कुमार कैनरा बैंक के एक रिटायर्ड अधिकारी हैं,वहीं माँ मधुबाला सहाय एक गृहणी है। उनकी एक बड़ी बहन हैं जो यूएसए में रहती हैं।


राहुल ने सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बिहार के युवाओं से कहा कि रिवीजन बहुत ज़रूरी है। उसी से एग्जाम क्लियर होता है, तो जितने भी उम्मीदवार हैं वह इस चीज़ पर ज़रूर ध्यान दें।