एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई : गम्हरिया अंचल के अमीन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :13 Jul, 2023, 04:07 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां एसीबी की टीम ने गम्हरिया अंचल के अमीन राज किशोर भगत को ₹10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. अमीन के गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. फिलहाल एसीबी की टीम अंचल अमीन को अपने साथ जमशेदपुर लाया है.
बताया जा रहा है कि किसी काम को लेकर एक पीड़ित व्यक्ति से पैसा की मांग किया जा रहा था. जिसकी शिकायत एसीबी से किया गया था.उसके बाद एसीबी ने कार्रवाई किया है.