आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या : पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, जांच में जुटी
जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दिया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
बता दें कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी मोड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. लोगों का कहना है कि पति दुआ कैवर्त और पत्नी गुरुबारी कैवर्त के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति दुआ कैवर्त ने अपना आपा खोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी गुरुबारी केवर्त की निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है. वहीं आरोपी पति दुआ कैवर्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--