आजसू ने किया घोषणा पत्र जारी : सुरेश कुमार महतो ने कहा, राज्य में रोजगार और पुनर्वास आयोग का किया जाएगा गठन

Edited By:  |
Reported By:
aajsu ne kiya ghosna patra jaari aajsu ne kiya ghosna patra jaari

रांची: एनडीए का घटक दल आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव के सिलसिले में शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो,विधायक लंबोदर महतो,रामचंद्र सहिस, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर देवशरण भगत समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार को प्रमुखता दी है. घोषणा पत्र जारी करने हुए पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि5साल तक चली वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड और झारखंड की अस्मिता पर चोट पहुंचाया है. सरकार ने शासन को कमजोर किया है.

सुदेश कुमार महतो ने कहा हम रोजगार के अवसर लेकर आएंगे. इसके लिए पार्टी ने प्लान किया है. पार्टी के घोषणा पत्र के संबंध में सुदेश कुमार महतो ने बताया कि राज्य के हर परिवार को हर साल न्यूनतम 1 लाख 21 हजार की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी. बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए प्रति महीने दी जाएगी. घोषणा पत्र में किसानों के लिए मुफ्त पानी एवं बिजली देने का वादा किया गया है. सुरेश कुमार महतो ने कहा राज्य में रोजगार और पुनर्वास आयोग का गठन किया जाएगा. पेसा कानून को शक्ति से लागू किया जाएगा. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि खतियान आधारित अंतिम सर्वे को स्थानीयता नीति को आधार बनाया जाए. इस तरह से पार्टी ने प्रमुख रूप से 30 वारंटी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से राज्य की जनता को दी है. आंदोलनकारी को प्रत्येक महीना 10000 दिया जायेगा.