गोपालगंज में चोरों का कहर : थावे दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गोपालगंज:-गोपालगंज से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक और आस्था के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोना-चांदी का मुकुट, हार, छतरी समेत अन्य कीमती आभूषणों की चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे लॉकर को तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिससे मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश और हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। चोरी के बाद से मंदिर परिसर में दहशत का माहौल है और श्रद्धालु आस्था के इस बड़े केंद्र में हुई इस घटना से बेहद आहत नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि “बीती देर रात करीब11:30 से12:00 बजे के बीच यह घटना घटित हुई है। दो अज्ञात चोर, जिन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, मंदिर के पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किए। चोर अपने साथ कटर लेकर आए थे, जिसकी मदद से मंदिर का ताला काटा गया। इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का मुकुट, छतरी और अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए। चोरी के बाद चोर उसी रास्ते से फरार हो गए।”

एसपी ने आगे बताया कि पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।FSL टीम, डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता से जांच की जा रही है। मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड की भूमिका की भी जांच होगी और यदि लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में मंदिर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गोपालगंजसेनमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट





