Jharkhand News : हजारीबाग पुलिस ने पांडेय गिरोह के 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
हजारीबाग:-हजारीबाग पुलिस को बड़ी मिली सफलता है। पुलिस ने पांडेय गिरोह से जुड़े सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र के इंदरा जंगल में कुछ अपराधी हथियार और गोलियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर इलाके में छापेमारी की।

हजारीबाग पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांडेय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरा जंगल में कुछ अपराधी हथियार और गोलियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलोक राज, सूरज सिंह,लक्ष्मण पासवान, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार और पप्पू पांडे को गिरफ्तार किया गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रंगदारी मांगने और लोगों को धमकाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।





