Bihar Crime : नाइट ड्यूटी पर जा रहे सिक्युरिटी गार्ड की सड़क हादसे में मौत

Edited By:  |
A security guard died in a road accident while on his way to his night shift. A security guard died in a road accident while on his way to his night shift.

वैशाली:-वैशाली जिले के लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी करने जा रहे एक नाइट गार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के पच्छी टोला (पच्छी ओर) निवासी मुंशी दास के पुत्र अरुण सूर्या के रूप में की गई है।


बताया जा रहा है कि अरुण सूर्या रोज की तरह फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पास से मिले आइकार्ड के आधार पर उसकी पहचान की।


घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे इलाके में शोक का माहौल फैल गया। जानकारी के मुताबिक मृतक को दो लड़की और एक लड़का है और सभी बच्चे अभी अविवाहित है।

पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर नाराजगी जताई है तथा प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।