AIMIM ने कटिहार में किया संगठन विस्तार : आदिल हसन बोले- युवाओं को संगठन से जोड़ कर पार्टी होगी मजबूत

Edited By:  |
Reported By:
Adil Hasan said that the party will be strengthened by connecting young people with the organization. Adil Hasan said that the party will be strengthened by connecting young people with the organization.

कटिहार:-कटिहार पूरे सीमांचल में एआईएमआईएम पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गयी है।अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन [AIMIM] ने संगठन विस्तार को लेकर कटिहार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंAIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन मौजूद रहे, जिनका पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


प्रेस वार्ता में आदिल हसन ने बताया कि पार्टी लगातार संगठन मजबूत कर रही है और युवाओं को नई जिम्मेदारी दी जा रही है। अफाक ऐनुल (चांद) को जिला युवा अध्यक्ष, कासिफ रजा को जिला सचिव और जियाउल हक को युवा प्रदेश सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी नेता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए कटिहार में संगठन को मजबूत करेंगे।20दिसंबर से कटिहार, बलरामपुर और सभी विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।


आदिल हसन ने हिजाब मामले को लेकर राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं और सीमांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की बदहाली पर भी सवाल उठाए। साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और सीमांचल को विशेष पैकेज देने की मांग की।

नवनियुक्त जिला युवा अध्यक्ष अफाक ऐनुल ने कहा किAIMIM को पंचायत से वार्ड तक मजबूत किया जाएगा और कटिहार में पार्टी का संगठन सबसे मजबूत बनाया जाएगा।