S I द्वारा रिश्वत लेने का विडिओ वायरल : पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,SP ने की करवाई
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2025, 11:08 AM(IST)
Reported By:
कटिहार:-कटिहार जिले में जमीनी विवाद निपटाने के नाम पर रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला कटिहार के प्राणपुर थाना में पदस्थापित एसआई पुष्पेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने जल्ला हरेरामपुर गांव के एक पीड़ित परिवार से जमीनी विवाद सुलझाने के बदले5हजार रुपये नकद लिए।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से एसआई को सस्पेंड कर दिया है और एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है।
कटिहार के एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।





