Bihar News : रोशन कुमार बने अग्निवीर, सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब

Edited By:  |
 Roshan Kumar becomes an Agniveer, and a huge crowd gathers at the felicitation ceremony.  Roshan Kumar becomes an Agniveer, and a huge crowd gathers at the felicitation ceremony.

कटिहार:-कटिहार के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत पवई पंचायत में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयनित हुए जवान रोशन कुमार के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष मोहम्मद काज़िम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर अग्निवीर रोशन कुमार को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुखिया मोहम्मद काज़िम ने कहा कि यह क्षण पूरे पवई पंचायत के लिए गर्व का विषय है। एक मजदूर का बेटा कठिन परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास के बल पर अग्निवीर बनकर देश सेवा के लिए चयनित हुआ है। रोशन कुमार की यह सफलता पंचायत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और यह साबित करती है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।


मौके पर सरपंच अवधेश भगत, नितेश भगत, सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने रोशन कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और कई युवाओं ने सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की इच्छा जताई।

कटिहारसेरितेश रंजन की रिपोर्ट