BREAKING : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 51 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार का बड़ा फैसला, 19,867 किमी ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प
PATNA :बिहार में एकबार फिर नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 51 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में जनता के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 11,251 सड़कों के निर्माण और मरम्मत को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना की कुल लागत 17,266 करोड़ रुपये होगी, जिससे 19,867 किलोमीटर लंबी सड़कें दुरुस्त की जाएंगी।
सात वर्षों तक सड़कों का रखरखाव
इस परियोजना के तहत बिहार के 38 जिलों में खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा और उनका दीर्घकालिक प्रबंधन व अनुरक्षण किया जाएगा। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि अगले सात वर्षों तक इन सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे और लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलें।
ग्रामीण इलाकों को मिलेगा फायदा
इस फैसले से बिहार के ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम होगा और लोगों को ख़राब सड़कों से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी इससे बल मिलेगा क्योंकि बेहतर सड़कें परिवहन और व्यापार को बढ़ावा देंगी।
मगध महिला कॉलेज और राजेन्द्र कॉलेज को मिली सौगात
इसके साथ ही पटना के मगध महिला कॉलेज में विज्ञान भवन और ऑडिटोरियम बनेगा। इसके लिए 47 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च होंगे। साथ ही छपरा के जेपी यूनिवर्सिटी के राजेंद्र कॉलेज में साइंस बिल्डिंग बनेगा। इसके लिए 61 करोड़ 42 लाख खर्च होंगे। नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में यूनिफॉर्म की राशि को लेकर भी फैसला लिया गया है। जी हां, अब शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही यूनिफॉर्म की राशि बच्चों को मिलेगी। पहले साल खत्म होने पर ये राशि मिलती थी।