BIG BREAKING : बिहार में 47 पुलिसकर्मियों का तबादला, 32 पुलिस अवर निरीक्षकों को मिली मनचाही पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
 47 policemen transferred in Bihar  47 policemen transferred in Bihar

PATNA : बिहार पुलिस मुख्यालय ने 47 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का तबादला कर दिया है। इनमें 32 पुलिस अवर निरीक्षक (SI) शामिल हैं, जिन्हें उनकी पसंदीदा पोस्टिंग दी गई है। ये पुलिसकर्मी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे थे और स्थानांतरण की प्रतीक्षा में थे।

पुलिस मुख्यालय ने ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान चार आवेदनों पर विचार नहीं किया। हालांकि, जिन कर्मियों का तबादला किया गया है, वे अपनी नई तैनाती से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार यह तबादला प्रशासनिक सुधार और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। बिहार पुलिस विभाग इस प्रक्रिया के तहत कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आगे भी आवश्यक बदलाव करता रहेगा।