10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 4 गिरफ्तार : पुलिस ने पूरे मामले का किया पर्दाफाश, पास से कई सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 4 criminals demanding extortion of Rs 10 lakh arrested  4 criminals demanding extortion of Rs 10 lakh arrested

JAMUI : जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाबा राइस मिल के मालिक डब्ल्यू यादव से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में खुलासा किया है। इस मामले में झाझा SDPO राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस मामले में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।


जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

इसके साथ ही झाझा SDPO राजेश कुमार ने जानकारी दी कि 6 नवंबर को बाबा राइस मिल के मालिक डब्ल्यू यादव पिता भुवनेश्वर यादव ग्राम सोनराडीह, थाना सोनो, जिला जमुई से अज्ञात अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने झाझा SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसके बाद एक्शन में आते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।


अपराधियों के पास से कई सामान बरामद

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीताराम यादव उम्र 42 साल, निवेश कुमार उम्र 18 साल, नीरज कुमार उम्र 22 साल है। ये तीनों सोनो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, चौथा अपराधी अरविंद कुमार उम्र 20 साल फतेहपुर थाना के गढ़ी का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर को जब्त किया है।

वहीं, SDPO राजेश कुमार ने बताया कि जिले के व्यापारी बेफिक्र होकर अपना बिजनेस करें।