Big Breaking: 24 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर : 14 जिलों के डीएम समेत 24 IAS अधिकारी ट्रेनिंग करने जाएंगे मसूरी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

Edited By:  |
Reported By:
24 IAS officers including DM of 14 districts will go to Mussoorie for training, notification issued by General Administration Department 24 IAS officers including DM of 14 districts will go to Mussoorie for training, notification issued by General Administration Department

Desk: बिहार के 14 जिलों के डीएम समेत 24 आइएएस अधिकारी लंब छुट्टी पर जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। सभी अधिकारी 2013, 14, और 2015 बैच के IAS हैं।


राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में होगी । लेटर में बताया गया है कि 22 मई 2023 से 16 जून 2023 तक इन सभी आईएएस अधिकारियों की अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रशिक्षण चरण- 3 होगा।


इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों को जानकारी दी है. जिन जिलों के डीएम प्रशिक्षण प्राप्त करने जाने वाले हैं उनमें किशनगंज, सारण, भागलपुर, रोहतास, नवादा, बेगूसराय, नालंदा,खगड़िया,वैशाली,पूर्वीचंपारण, औरंगाबाद, छपरा,सीतामढ़ी, कैमूर और शेखपुरा के डीएम शामिल है.

देखिए पूरी लिस्ट