1970 में बनी धनबाद के गया पुल को मिली सौगात : 84 लाख की लागत से पूर्णतः मरम्मत का काम किया जाएगा पूरा

Edited By:  |
Reported By:
1970 mai bani dhanbad ke gaya pul ko mili saugaat 1970 mai bani dhanbad ke gaya pul ko mili saugaat

धनबाद: धनबाद जिले के गया पुल जो कि इस वक्त जर्जर अवस्था में है इसकी मरम्मत की स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य सरकार की ओर से 84 लाख की लागत से गया पुल का मरम्मत किया जाएगा.

बता दें कि गया पुल मरम्मत के लिए बैंक मोड़ और श्रमिक चौक के बीच आवागमन को कुछ दिनों तक वाधित किया जाएगा. इसके लिए आने जाने वाले को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन खुशी की बात यह है कि 1970 में मिली यह सौगात पुल में आज तक किसी भी तरह की लागत या खर्च मरम्मत के नाम पर नहीं किया गया. जिससे इसकी स्थिति इतनी जर्जर हो गई है की कभी भी घटना होने की संभावना बढ़ चुकी थी. इसी को देखते हुए पुलों की मरम्मत के लिए आवाज उठाई गई थी. जिसको स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द से जल्द काम भी पूरा किया जाएगा. क्योंकि अभी पूजा के कारण कुछ दिनों के लिए काम रोक दी गई है और उसके बाद पूर्णतः काम को पूरा किया जाएगा जिससे किसी भी तरह की घटना होने से धनबाद के लोग बच सकें.