पूर्णिया में वोटर और सुरक्षा बल के बीच झड़प को लेकर हंगामा, पुलिस पर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से मारपीट का लगाया आरोप
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :07 Nov, 2020, 12:00 AM(IST)
                                                         
                                             
                                            
                                            PURNIA: विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में पूर्णिया के धमदाहा के बूथ नंबर 82 पर वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा मतदाता की पिटाई करने पर जमकर हंगामा हुआ है. साथ ही सुरक्षाबलों द्वार हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना है
मतदान केंद्र पर बढ़ाई गई चौकसी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. औऱ बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा बीएसएफ के जवान मतदान केंद्र में मुस्तैद कर दिया गया है.
पुलिस पर मारपीट का आरोप
वहीं मतदाताओ ने बताया कि बीएसएफ जवान द्वारा हमलोगों के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि मतदाता के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई । जिसके बाद मतदाताओं ने हंगामा मचा दिया.
 
                                




