BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : किशनगंज में बनाए गये 10 परीक्षा केन्द्र, कुल 7188 परीक्षार्थी होंगे शामिल, प्रशासन ने जारी किए कई दिशा-निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
 10 exam centers set up in Kishanganj for BPSC teacher recruitment exam  10 exam centers set up in Kishanganj for BPSC teacher recruitment exam

किशनगंज : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों का ब्रीफिंग किया।


अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि 24 एवं 25 अगस्त 2023 को दो पालियों (प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्यान तक एवं द्वितीय पाली 03:30 बजे अपराह्न से 05:30 बजे अपराह्न तक) में परीक्षा आयोजित होगी। जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रथम पाली में कुल 4603 एवम द्वितीय पाली में कुल 2585 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।


परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रथम पाली 07:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 09:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। द्वितीय पाली 01:00 बजे अपराह्न से प्रवेश होगा एवं 02:30 बजे अपराह्न के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डीएम ने कहा कि उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जिले के तेजतर्रार अधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी द्वारा भी निगरानी की जाएगी। अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार सहायक परीक्षा संयोजक बनाए गए हैं। वही, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। अनुमंडलाधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर लगातार विधि-व्यवस्था का जायजा लेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकान, मटरगश्ती आदि अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन से सबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे और यह उनकी जिम्मेवारी होगी कि कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराएं।

उनका यह कर्तव्य होगा कि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा ना हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो। बता दें कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई- फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट )इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर इसका उल्लंघन किसी द्वारा किया जाता है तो इसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्र पर पलीवार स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए है।

6 जोनल दंडाधिकारी- सह- गश्ती दल दंडाधिकारी प्रातः काल से ही भ्रमणशील रहेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में कार्यरत रहेगा। इसका दूरभाष नंबर 06456225152 है। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मो जफर आलम (9931224449) कार्यरत रहेंगे। उक्त ब्रीफिंग में डीडीसी, अपर समाहर्त्ता, डीपीआरओ, एसडीएम, एसडीपीओ, ओएसडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।