मौत के मुंह से निकला बाहर : JHARKHAND के गढवा में जब अजगर ने एक युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया...


गढ़वा:-खबर झारखंड के गढवा से है..जहां मछली मारने गया एक युवक अजगर की गिरफ्तर में आ गया..अजगर ने उस युवक के शरीर को गिरफ्त में ले लिया,और कई जगह युवक के पैर में काट भी लिया..पर युवक की युवक की सूझबुझ की वजह से उसकी जान बच सकी.
मिली जानकारी के अनुसार गढवा जिला के चिनिया प्रखंड मुख्यालय के खूरी गांव के भुइया टोली निवासी सुभाष भुईया मछली मारने के लिए जा रहा था..और रास्ते में वह खुद अजगर की चपेट में आ गया.अजगर ने काफी देर तक अपने गिरफ्त में पकड़ कर रखा,इस बीच युवक ने साहस और सुझबुझ का परिचय देते हुए अगजर के मुंह का दबाये रखा जिसकी वजह से उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.स्थानी ग्रामीणों के काफी अथक प्रयास से युवक को उस अजगर सांप से छुड़ाया जा सका.अजगर से मुक्ति मिलने के बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उचित इलाज दे रहें हैं.वहीं सूचना के बाद मौको पर पहुंच वन विभाग के कर्मियों ने अजगर सांप के अपने कब्जे मे लेते हुए जंगल में छोड़ दिया.