नवादा में दबंगों का क़हर : दो सगे भाइयों पर तलवार और लाठी-डंडे से किया जानलेवा हमला, सड़क पर अधमरा छोड़ हुए फरार

Edited By:  |
Reported By:
 Wreck of bullies in Nawada  Wreck of bullies in Nawada

NAWADA : नवादा में दो सहोदर भाइयों पर दबंगों का कहर टूट पड़ा है. दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार लेकर जानलेवा हमला कर दिया है. दबंगों ने दो सगे भाइयों के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए हैं और दोनों भाइयों को अधमरा कर बीच सड़क पर छोड़ कर चलते बने.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़े दो भाइयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों भाइयों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, फिर वहां से दोनों सहोदर भाइयों का उचित उपचार कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, ये पूरी घटना थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है. दबंगों के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों सहोदर भाई थाली थाना क्षेत्र के परमेश्वर यादव के पुत्र कुलदीप यादव और भरत यादव बताए जाते हैं. दबंगों ने कुलदीप यादव के दोनों पैर और हाथ को तोड़ दिया है और दोनो हाथ की अंगुली तोड़ दी है. इनके शरीर में 100 टांके लगे हैं.

वहीं, दबंगों ने भरत यादव का दोनों पैर तोड़ दिया है और बाएं हाथ को भी तोड़ दिया है. इनके शरीर में 50 से अधिक टांके लगे हैं. पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि दोनों बकसोती बाजार से देर शाम घर गांव की ओर जा रहे थे, तभी बीच गोडयारी पुल के पास गांव के ही 20 से 25 की संख्या में रहे लोगों ने सरेराह दोनों भाइयों पर तलवार ,लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया.

दबंगों द्वारा दोनों भाइयों का दोनों पैर और दोनों हाथ तोड़ कर बीच सड़क पर अधमरा कर छोड़ दिया गया. पीड़ित दोनों भाइयों ने गांव के ही विजय यादव समेत गांव के ही कई लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.