JHARKHAND NEWS : CM हेमन्त सोरेन ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिवों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
सीएम हेमन्त सोरेन ने सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में कम से कम तीन ऐसी योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया है, जिसे एक से डेढ़ साल के अंदर राज्य की जनता को समर्पित किया जा सके. ये योजनाएं धरातल पर तय समय सीमा में प्रभावी तरीके से उतरनी चाहिए. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसका त्वरित और पूर्ण समाधान निकालें. मुख्यमंत्री आज झारखंड मंत्रालय में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिर्फ योजनाएं ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें ताकि हर मोर्चे पर राज्य तेजी से आगे बढ़े.
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरती जाए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिन योजनाओं का चयन किया जाए,उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. इन योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिले,इसकी सुनिश्चित व्यवस्था हो. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इन योजनाओं के लिए जो भी संसाधन की जरूरत हो,उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. सरकार की योजनाएं हर हाल में जन-जन तक पहुंचनी चाहिए.
योजनाएं पारदर्शी,प्रभावी और असरदायक होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा जिन योजनाओं का चयन किया जाए,वह पूरी तरह पारदर्शी,प्रभावी और असरदायक होनी चाहिए. इसके लिए सकारात्मक और मजबूत कदम उठाए जाएं,ताकि उसका फायदा राज्य की जनता को सहूलियत के साथ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से सरकार पर राज्य की जनता का विश्वास और अधिक मजबूत होगा.
योजनाओं को तय समय के पहले ही पूर्ण करने का प्रयास हो
मुख्यमंत्री ने कहा की योजनाएं औचित्यपूर्ण होनी चाहिए. कोई भी योजना तभी सार्थक साबित होती है,जब उसका लाभ लोगों को सही समय पर मिलता है. ऐसे में जो भी जरूरी योजनायें संचालित हो,उसे समय से पहले पूरा करने का प्रयास करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम के पूर्व पेयजल और मॉनसून के पहले जल प्रबंधन तथा जाड़े का मौसम शुरू होने के पूर्व कंबल वितरण की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जानी चाहिए. वहीं,नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले ही विद्यार्थियों के बीच पठन- पाठन सामग्री और साइकिल का वितरण सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कई और जरूरी योजनाएं हैं,जिसको तय समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें.
आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए लोगों को परेशानी नहीं हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आय,जाति आवासीय,जन्म और मृत्यु जैसे प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसी शिकायतें लगातार मिलती रहती है. लोगों को कई बार समय पर ऐसे प्रमाण पत्र नहीं मिलने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यह व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है. जाति,आवासीय,आय,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का सीधा सरोकार आम जनता से होता है. ऐसे में इस तरह के प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी ना हो,इसकी व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखें.
विभागों को सिर्फ खर्च ही नहीं करना है, संसाधन भी जुटाने हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से कई फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान करने की दिशा में हमने प्रयास शुरू कर दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागों को ठोस रणनीति के साथ कार्य करना है. इस सिलसिले में विभागों को सिर्फ राशि ही नहीं खर्च करना है, बल्कि संसाधनों को भी जुटाना है. जब हमारे पास संसाधन होंगे, तभी हम योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में कामयाब होंगे.
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार समेत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव एवं कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.