यूनिसेफ राज्य पदाधिकारी पहुंची लातेहार : गर्ल्स हाईस्कूल चंदवा में जल संरक्षण पखवाड़ा में कहा- जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित
लातेहार : झारखंड यूनिसेफ राज्य पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी रंजन सक्सेना जिला के चंदवा पहुंची. यहां जल संरक्षण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यशाला में शिरकत की. इस दौरान छात्रों ने उन्हें पौधा प्रदान कर स्वागत की. वहीं शिक्षिकाओं ने स-प्रेम पुस्तक भेंट कीं.
आयोजित कार्यशाला पर क्षेत्रीय समन्वयक संजीत कुमार पांडेय ने विषय प्रवेश कराते हुए उदेश्य को लेकर विद्यार्थियों को जानकारी दी. वहीं कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. लक्ष्मी रंजन सक्सेना ने बतायीं कि यूनिसेफ सरकार के साथ मिलकर कार्य करती है. उन्होंने बतायी कि जल ही जीवन है. इसे संरक्षित करने की जरूरत है. कहा कि प्रकृति हमें जीवन जीने की गुर सिखाती है. इसे बेकार नहीं करें. इधर कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा क्राफ्ट तैयार किया गया था जिसे अवलोकन करने के बाद छात्रों की बुद्धि की सराहना की. वहीं अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो सेशन कर सभी को प्रकृति की संरक्षा का संदेश दी.