राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन : कहा : बिल अधूरा, OBC रिजर्वेशन का होना चाहिए प्रावधान

Edited By:  |
WOMEN RESERVATION BILL KA RAHUL GANDHI NE KIYA SAMARTHAN WOMEN RESERVATION BILL KA RAHUL GANDHI NE KIYA SAMARTHAN

Women Reservation Bill :संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। लोकसभा में आज महिला आरक्षण बिल यानी "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" पर चर्चा हो रही है। इस बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी भाग लिया।


महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन

लोकसभा में राहुल गांधी ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने सेंगोल के मामले में केंद्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि कल मैं चर्चा सुन रहा था। सेंगोल की चर्चा ही रही थी। उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों ने उनसे पूछा तो हमारे क्रांतिकारी नेताओं ने कहा कि हम जनता को सत्ता देंगे। वोट सत्ता ट्रांसफर का प्रतीक बन गया। पंचायती राज उस ओर एक कदम था।


बिल अधूरा, OBC रिजर्वेशन का होना चाहिए प्रावधान

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार कहा कि महिला आरक्षण के समर्थन में हूं। पंचायतों में महिला आरक्षण एक बड़ा कदम था। उन्होंने कहा कि इस बिल में ओबीसी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिले। राहुल गांधी ने कहा कि यह बिल अधूरा है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सब इस बात को मानते हैं कि महिलाओं को और जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं बिल का समर्थन करता हूं लेकिन ये बिल पूरा नहीं है। इसमें ओबीसी आरक्षण होना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सवाल पूछा कि जो 90 सेक्रेट्री हैं, जो कि हिंदुस्तान की सरकार चलाते हैं, इनमें से OBC कितने हैं लेकिन मैं जवाब से हैरान रह गया क्योंकि 90 में सिर्फ 3 ओबीसी सेक्रेट्री हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इस बिल में ओबीसी के आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए, वो मिसिंग है। अच्छी नई बिल्डिंग है लेकिन इसके कार्यक्रम में देश की महिला राष्ट्रपति को भी होना चाहिए था।