Bihar News : भोजपुर में भूमि विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
ARA :भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव में जमीन बेचने का विरोध करने पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
वहीं, मृतका के परिजन द्वारा जमीन बेचने का विरोध करने पर उसके पति और उसके दोस्त पर ही लात-घूंसा और ईंट से कूच कर मारने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव निवासी गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना की 44 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी है।
इधर, रोहतास जिला के कच्छवा थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी मृतका के भाई नारायण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2003 में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव निवासी राम लखन सिंह के पुत्र गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना से की थी। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ बराबर मारपीट किया जाता था और प्रताड़ित किया जाता था।
उसे बराबर कहा जाता था कि दहेज में तुम्हारे घर से ये सामान नहीं मिला तो वो सामान नहीं मिला लेकिन यहीं सब बात खत्म हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके जीजा के नाम पर चार बिगहा जमीन था, जिसमें से गांव के ही उनके दोस्त द्वारा तीन बिगहा जमीन खरीद लिया गया था और एक बिगहा दूसरे को बेच दिया गया था। इसके अलावा उनके जीजा के नाम पर दस कट्ठा जमीन गांव में मेन रोड के किनारे में था, जिसे उसके दोस्त द्वारा बेचने के लिए कहा जा रहा था।
उसी जमीन के बेचने का उनकी बहन विरोध किया जा रहा था, जिसको लेकर उनके जीजा के दोस्त द्वारा मिलकर उनकी बहन की हत्या बात करा दी गई और ईंट से मारकर और लात-घूंसों से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद उनके रिश्तेदार द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन जब उनके ससुराल पहुंचे तो उसका दोस्त मौके से फरार था जबकि उसका पति मौजूद था, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।
वहीं, दूसरी ओर मृतका के भाई नारायण कुमार ने सड़क किनारे रहे दस कट्ठा जमीन को बेचने का विरोध करने पर अपने जीजा गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना एवं उसके दोस्त अभिषेक कुमार सिंह उर्फ प्रमोद कुमार सिंह पर ईंट से मारकर और लात-घूंसों से मारकर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है।
वहीं, घटना के संदर्भ में पीरो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि एक महिला की हत्या की बात सामने आयी है। ससुराल वालों पर मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)