छपरा में बड़ा हादसा : चचरी पुल पार करने के दौरान नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

Edited By:  |
chhapara mai bada hadsa chhapara mai bada hadsa

छपरा : बड़ी खबर छपरा से है जहां जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत लगनपुरा और यादवपुर गांव के मध्य मही नदी पर बने चचरी पुल पार करने के दौरान गिरने से 3 स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि मही नदी पर पुल निर्माण में विलंब होने और चचरी पुल के सहारे नदी को पार करना घातक साबित हो गया,जहां शनिवार को 3 स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद परिवार वाले उन्हें उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये और डॉक्टर इलाज में लगे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कहा जा रहा है कि तीनों छात्रों की मौत मही नदी पार करने के दौरान चचरी पुल से गिरकर डूबने से हुई है. इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. मृत छात्र-छात्राओं में दो बहन एवं एक भाई शामिल है. मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुप्ता खातून एवं 12 वर्षीय नूर आलम तथा नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं.

बताया जाता है कि पुल निर्माण कंपनी के द्वारा आसपास गड्ढा खोदा गया है और बाढ़ का पानी भरने के बाद ग्रामीण आने जाने के लिए चचरी पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विद्यालय से आने के बाद तीनों लगनपुरा से चॉकलेट खरीदने पुल पार कर जा रहे थे,तभी चचरी पुल पार करने के क्रम में एक दूसरे को बचाने में तीनों पानी भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है,जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--