गिरिडीह में दर्दनाक हादसा : ऑटो पलटने से जमामो माता मंदिर जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, 1 घायल
गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के तीसरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हथियागढ़ घाटी के पास टेम्पो पलटने से 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कई व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद घायल श्रद्धालु को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उन श्रद्धालुओं के साथ हुआ जो जमामो माता मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तीसरी थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से रुक्मिणी देवी और शनिचर रजक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक घायल हो गये जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही तीसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवारों के लिए उचित सहायता की मांग की है. वहीं घटना से स्थानीय लोगों और परिवारजनों में गहरा शोक है.