BIG NEWS : पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार से बंधक इंजीनियर की हुई सकुशल वापसी
पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां विदेश में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार (वर्मा) में बंधक बनाए गए दानापुर निवासी इंजीनियर सचिन कुमार सिंह को पटना पुलिस ने भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित वापस लाया है.
26जून2025को सचिन की मां मीना देवी ने दानापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
सचिन को नेपाल और बिहार के एजेंटों ने नौकरी दिलाने के बहाने विदेश बुलाकर बंधक बनाया.
पटना सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि इसके लिएSITकी गठन की गई थी.
मुख्य अभियुक्त सुनिल कुमार (सीतामढ़ी निवासी) गिरफ्तार
जांच में खुलासा–सचिन के भाई से1.5लाख रुपये फिरौती वसूली गई.
सचिन पेशे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर.
एजेंट धर्मेन्द्र चौधरी ने12लाख सालाना पैकेज पर नौकरी का लालच दिया.
पटना से कोलकाता बैंकॉक से म्यांमार पहुँचाया ले गया.
पासपोर्ट और मोबाइल जब्त कर साइबर स्कैम सेंटर में बंधक बनाया गया.
भानु प्रताप ने आगे बताया कि पटना पुलिस और भारतीय दूतावास की भूमिका अहम है.
पटना पुलिस ने विदेश मंत्रालय (PMO)और भारतीय दूतावास (म्यांमार,थाईलैंड) से लगातार संपर्क किया.
जुलाई में दूतावास ने बताया कि सचिन को म्यांमार मिलिट्री ने स्कैम सेंटर से छुड़ाकर कैंप में रखा.27अगस्त2025को दूतावास ने सचिन को दिल्ली भेजा. पटना पुलिस ने दिल्ली से लाकर सकुशल परिवारकोसौंपा.
पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट--