BIG BREAKING : डॉ. एस. सिद्धार्थ का शिक्षा विभाग से तबादला, बने बिहार के नए विकास आयुक्त
Edited By:
|
Updated :30 Aug, 2025, 07:43 PM(IST)
पटना :इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार के 5 आईएएस का तबादला किया है. इसमें बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का नाम भी शामिल है. एस. सिद्धार्थ को अब बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है. वहीं डॉ.बी राजेंद्र को बिहार शिक्षा विभाग में ट्रांसफर किया गया है.
बिहार के नए विकास आयुक्त डॉ एस सिद्धार्थ बने.
डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग केACSका प्रभार मिला है.
मंत्रिमंडल सचिवालय केACSअरविंद चौधरी बने हैं.
आनंद किशोर पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव बने.
वहीं राजस्व पर्षद के अध्यक्ष हरजोतकौर बम्हरा बने.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--